छात्रों ने किया पतंजलि आयुर्वेद का दौरा
देहरादून, तुलाज इंस्टीट्यूट ने आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के लिए पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। औद्योगिक दौरा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए टीईक्यूआईपी और उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा प्रायोजित किया गया।
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना 2006 में ग्रामीण और शहरी विकास को बढ़ावा देने के इरादे से की गई थी। पतंजलि योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ समाज बनाने की यह एक पहल है। दौरे के बारे में बताते हुए, फैकल्टी तुषार गुप्ता ने कहा, “हमारे छात्रों ने पतंजलि फूड और हर्बल पार्क लक्सर, हरिद्वार का दौरा कर काफी जानकारी एकत्रित की। इसमें 4 ब्लॉक हैं और 5 निर्माण किये जा रहे हैं। ऐ ब्लॉक जूस और खाद्य पेय बनाता है, बी ब्लॉक सौंदर्य प्रसाधन बनाता है, सी ब्लॉक बालों के रंग, अगरबत्ती और अन्य उत्पादों जैसे कृत्रिम उत्पादों का निर्माण करता है जबकि डी ब्लॉक औषधीय उत्पादों का निर्माण करता है। छात्रों को दंत कांति पेस्ट और इसी तरह के उत्पादों के संयोजन और पैकेजिंग अनुभाग को देखने का मौका मिला। छात्रों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक तुषार गुप्ता और अंकित जैन भी उपस्थित रहे।