अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई

खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम हरिदेवपुर सहदेव पुर उर्फ रानी माजरा में ग्राम समाज के नंबर पर अवैध रूप से किए गए भंडारण को जब्त करते हुए पंजाब स्क्रीनिंग प्लांट की सुपुर्दगी में दिया गया। अवैध भंडारण श्रवण कुमार निवासी रानी माजरा का बताया गया। उनके द्वारा रेत का रेत का भंडारण ग्राम रानी मुजरा के ग्रामसभा नंबर पर किया गया है। जहां पर कूड़ा निस्तारण केंद्र भी बना हुआ है। नायब तहसीलदार फेरूपुर के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षक नवीन त्यागी रिषिपाल एवं अन्य राजस्व विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में की गई।