मेहूंवाला-नकरौंदा में बनेंगे 02 बिजलीघर, जानिए कौन से इलाकों का होगा फायदा

यूपीसीएल मेहूंवाला, नकरौंदा में दो नए बिजलीघर बनाने की तैयारी में है। मोहनपुर बिजलीघर के पास इस समय प्रेमनगर, मेहूंवाला, शिमला बाईपास, बनियावाला, बड़ोवाला, हरभजवाला, आरकेडिया, गणेशपुर, पित्थुवाला, अमर भारती, पौंधा, आमवाला, थापरवाला, हरियावाला, धौलांस, श्यामपुर, कोटला संतूर, जामुनवाला, नंदा की चौकी, अम्बीवाला, पीताम्बरपुरा, शुक्लापुर का काफी विस्तृत क्षेत्र आता है। इतने बड़े क्षेत्र की देखरेख करना आसान नहीं है। खासकर जब इस इलाके में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाती है तो अक्सर कई-कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाती। यही स्थिति आराघर ग्रामीण सब स्टेशन की भी है। इसके पास नकरौंदा, बालावाला, मियांवाला, नथुवावाला, हर्रावाला, तुनवाला, नत्थनपुर, जोगीवाला, मोहकमपुर, नवादा, नेहरूग्राम, शास्त्रीनगर, दून विवि, डिफेंस कॉलोनी, केदारपुरम, माजरी माफी आदि इलाके आते हैं। ये भी काफी विस्तृत दायरे वाले इलाके हैं। जहां साठ-सत्तर से अधिक छोटी-बड़ी कॉलोनियां हैं। यूपीसीएल नकरौंदा और मेहूंवाला में नए बिजलीघर स्थापित कर मोहनपुर और आराघर(ग्रामीण) बिजली घर से दबाव कम करना चाहता है। यूपीसीएल ने नगर निगम से इन दोनों इलाकों में विकल्प सुझाते हुए जमीन उपलब्ध कराने को पत्र लिखा है।


 


ऋषिकेश में भी दो नए बिजलीघर बनाएगा यूपीसीएल
ऋषिकेश शहर में भी यूपीसीएल दो नए बिजलीघर स्थापित करेगा। इसके लिए आईडीपीएल और रेलवे रोड पर जमीन देखी जा रही है। ऋषिकेश जैसे बेहद व्यस्त शहर में इस समय सिर्फ दो ही बिजलीघर हैं। जहां आपात स्थिति में सप्लाई बहाल करने में समस्या आती है। अधिकारियों ने विकल्प के रूप में दो और नए बिजलीघर स्थापित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। उधर, यूपीसीएल के एससी(ग्रामीण) एनएस बिष्ट ने कहा कि हमने नकरौंदा और मेहूंवाला में नए बिजलीघर बनाने का निर्णय लिया है। कई जगहों पर जमीनों के प्रस्ताव नगर निगम को दे दिए हैं। जहां भी सहमति बनेगी। वहां तत्काल काम शुरू कर दिया जाएगा।